मुसाबनी : नूरी मसजिद महुलबेड़ा की शुरुआत 1984 में हुई थी. मसजिद के निर्माण के लिए जमीन की खरीदारी चंदा कर की गयी थी. चंदा तथा आपसी सहयोग से मसजिद का निर्माण किया गया था.
मसजिद निर्माण में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया. मसजिद कमेटी के पहले सदर ताहिर हुसैन तथा पहले सचिव हाजी अब्दुल अजीज अंसारी थे. मसजिद का निर्माण स्थानीय कारीगरों द्वारा किया गया. वर्तमान मसजिद कमेटी के सदर शेख अख्तर तथा सचिव शमशुल होदा हैं.
मसजिद कमेटी मसजिद के ऊपरी तल्ले का निर्माण करा रही है. मसजिद कमेटी छोटे–छोटे बच्चों को कुरान की तालीम देने का काम कर रही है. मसजिद कमेटी का चुनाव प्रति दो वर्ष में होता है. नूरी मसजिद के पहले मौलाना अब्दुल सत्तार थे. वर्तमान में मौलाना हाफीज अब्दुल रशीद हैं.