18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन बनना था विभाग से बनाया टेंडर निकाल कर

घाटशिला : घाटशिला के पावड़ा में बने मारवाड़ी हिंदी प्लस टू भवन का हेंड ओवर और उदघाटन राष्ट्रपति शासन काल में भी नहीं हो पाया. इससे नये भवन के हेंड ओवर और उदघाटन का मामला नयी सरकार बनने के बाद भी अधर में लटका हुआ है. पावड़ा में बने इस स्कूल के भवन को विभाग […]

घाटशिला : घाटशिला के पावड़ा में बने मारवाड़ी हिंदी प्लस टू भवन का हेंड ओवर और उदघाटन राष्ट्रपति शासन काल में भी नहीं हो पाया. इससे नये भवन के हेंड ओवर और उदघाटन का मामला नयी सरकार बनने के बाद भी अधर में लटका हुआ है.

पावड़ा में बने इस स्कूल के भवन को विभाग से बनाया जाना था, परंतु स्कूल का भवन निर्माण टेंडर निकाल कर जिला अभियंता ने कराया. स्कूल भवन बनाने वाले ठेकेदार ने जिला अभियंता पर भवन निर्माण के लिए राशि बकाया रखने के कारण केस कर दिया है. इससे भवन का हेंड ओवर और उदघाटन नहीं हो पा रहा है.

राष्ट्रपति शासन काल के दौरान पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक शर्मा ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव चरण महतो को 15 दिनों के अंदर भवन में स्कूल का हस्तानांतरण करने का आदेश दिया था, परंतु प्रधानाध्यापक ने स्कूल का हस्तानांतरण नहीं किया.

प्रभारी प्रधानाध्यापक का कहना है कि नये भवन में पेयजल, बिजली और चहारदिवारी की व्यवस्था नहीं है. इसके कारण स्कूल के छात्रछात्राओं को नये भवन में भेजना उचित नहीं है. नये भवन में स्कूल का हस्तानांतरण नहीं हुआ, परंतु पिछले दिनों प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री महतो का स्थानांतरण कर दिया गया.

अभियंता आयेंगे : शर्मा

जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि स्कूल भवन के मसले पर जिला अभियंता को बुला कर बात की जायेगी, ताकि वह शिक्षा विभाग को भवन का हेंड ओवर करा सकें.श्री शर्मा ने कहा कि स्कूल में पेयजल और चहारदीवारी की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण स्कूल का हस्तानांतरण नये भवन में नहीं हो पा रहा है.

श्री शर्मा ने कहा कि स्कूल भवन का निर्माण विभागीय तौर पर जिला अभियंता से कराया जाना था, परंतु जिला अभियंता ने भवन का निर्माण टेंडर निकाल कर कराया है, इसलिए भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार ने जिला अभियंता पर भवन निर्माण में राशि बकाया रखने के कारण केस कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें