Advertisement
जीएम के आगमन को लेकर रातों-रात होने लगी सड़क की मरम्मत
घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन पर पिछले एक सप्ताह से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम के आगमन को लेकर पदाधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल है. जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन के बाहर और अंदर की सफाई तो कर दी गयी है. स्टेशन के अंदर पीसीसी फूट पथ पर मुरम और स्टेशन […]
घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन पर पिछले एक सप्ताह से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम के आगमन को लेकर पदाधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल है.
जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन के बाहर और अंदर की सफाई तो कर दी गयी है. स्टेशन के अंदर पीसीसी फूट पथ पर मुरम और स्टेशन के बाहर पिच सड़क पर मुरम बिछा दी गयी है.
जेसीबी से हुई मिट्टी की कटाई
स्टेशन के बाहर जहां दुकानें लगती थीं. वहां की दुकानों को हटा दी गयी है. सड़क की मिट्टी जेसीबी से काटी गयी और मिट्टी और कचरे चहारदीवारी के बाहर डाल दी गयी है.
फारवडिंग ऑफिस की चहारदीवारी के पास भी कचरे इकट्ठा कर रखे गये थे. जेसीबी से उक्त कचरों को फॉरवडिंग ऑफिस के अंदर डलवाया गया, ताकि जीएम को कहीं कचरे दिखायी नहीं पड़े. जेसीबी से जहां मिट्टी की कटाई गयी है. वहां पर मुरम बिछायी गयी है. ताकि जीएम को स्टेशन के बाहर की सड़क साफ दिखायी पड़े.
वर्षा होने की संभावना
इधर जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन के अंदर और बाहर की सड़क को मुरमीकरण कर दी गयी है. दूसरी तरफ वर्षा होने की संभावना है. आसमान में बादल छा गये हैं. अगर वर्षा होती है, तो मुरम पथ पर चलने वाले लोगों के कारण स्टेशन परिसर कीचड़मय होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement