Advertisement
लीज मुद्दे पर सीएम से बात करेंगे : विद्युत
मुसाबनी : सुरदा खदान के लीज के मुद्दे को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से मिल कर पहल करेंगे. उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने मुसाबनी दौरे के क्रम में प्लांट कार्यालय के समक्ष मजदूरों एवं आइआरएल प्रबंधन के साथ बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैं. सुरदा […]
मुसाबनी : सुरदा खदान के लीज के मुद्दे को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से मिल कर पहल करेंगे. उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने मुसाबनी दौरे के क्रम में प्लांट कार्यालय के समक्ष मजदूरों एवं आइआरएल प्रबंधन के साथ बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैं. सुरदा खदान चालू खदान है. इसके बंद होने से डेढ़ हजार मजदूर प्रभावित हुए हैं. मजदूर यूनियनों के नेताओं ने कहा कि पिछले पांच माह से लीज के मुद्दे को लेकर खदान बंद है. 15 सौ मजदूर बेकार हो गये हैं.
सांसद ने कहा कि जल्द सुरदा के लीज का मुद्दा सुलझ जायेगा. इसके साथ बंद राखा, केंदाडीह समेत अन्य खदानों को फिर से खोलने की पहल केंद्रीय खान मंत्री से करेंगे, ताकि रोजगार बढ़े और रौनक लौटे. मौके पर पूर्व कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल सुजीत साव, राधाकांत दास, गौरांग भकत, मो जमाल के नेतृत्व में मिल कर बकाये एरियर भुगतान कराने की गुहार लगायी गयी.
कंपनी संचालित स्कूलों के शिक्षक विप्लव सिंह के नेतृत्व में सांसद से मिल कर पिछले 12 वषों से जारी गतिरोध के समाधान करने की मांग की गयी. सांसद ने कहा कि कंपनी स्कूलों के शिक्षकों का मामला संवेदनशील है. यह राज्य और केंद्र के बीच का है. शिक्षक खामियाजा भुगत रहे हैं.
जल्द शिक्षकों के मामले, पूर्व कर्मचारियों के बकाये एरियर तथा बंद खदानों को चालू कराने की मांग को लेकर केंद्रीय खान मंत्री से मिलेंगे. सांसद ने मुसाबनी टाउनशिप में जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु रखने में मदद का भरोसा दिया. इस मौक में भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव, तुषार कांत पातर, संजय महती, बीजू मिश्र, सुभाष मुमरू, अशोक विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, आर शर्मा, शिबू गुरूंग, शमशेर खान, तपन पंडा, आइआरएल के डॉ नसीम, प्रदीप त्रिपाठी, राज कुमार घोष आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement