Advertisement
विजय कुटीर में सफाई अभियान
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर स्थित विजय कुटीर कैंपस में रविवार को झारखंड उत्थान मंच ने सफाई अभियान चलाया और मुहल्ले के प्रत्येक घर को गारवेज पॉलीथिन दिया, ताकि घरों का कचरा गारवेज पॉलीथिन में डाल कर मुहल्ले में बांस से बनायी गयी डस्टविन में डाल दें, ताकि पॉलीथिन में जमा कर डाले गये […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर स्थित विजय कुटीर कैंपस में रविवार को झारखंड उत्थान मंच ने सफाई अभियान चलाया और मुहल्ले के प्रत्येक घर को गारवेज पॉलीथिन दिया, ताकि घरों का कचरा गारवेज पॉलीथिन में डाल कर मुहल्ले में बांस से बनायी गयी डस्टविन में डाल दें, ताकि पॉलीथिन में जमा कर डाले गये कचरों को डिस्पोज किया जा सके.
मंच के सदस्यों ने उपाध्यक्ष इंदल पासवान और सचिव विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद मंच के सदस्यों ने कैंपस में उगी जंगली झाड़ियों और जम गये कचरों की सफाई की. कचरा जमा करने के लिए मंच ने मुहल्ले में बांस की डस्टविन का निर्माण कराया है. ताकि डस्टविन में ही लोग कचरा जमा करें. इससे कैंपस साफ बना रहेगा. उपाध्यक्ष इंदल पासवान ने कहा कि मंच प्रत्येक रविवार को चयनित मुहल्ले में सफाई अभियान चलायेगा. मंच ने सफाई अभियान की शुरुआत विजय कुटीर कैंपस से कर दी है. आने वाले दिनों में मंच के साथ घाटशिला कॉलेज में गठित राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य भी जुड़ कर सफाई अभियान चलायेंगे, ताकि घाटशिला के प्रत्येक मुहल्ला साफ रहे. सफाई अभियान में रामा शंकर पंडित, सहदेव प्रसाद सिंह, प्रो मित्रेश्वर, संजीव घोष, अजंबर पातर, चैताली पातर समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement