13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कर्मियों के बोरिया बिस्तर समेटने से हंगामा

गालूडीह : गालूडीह स्थित बीआरसी परिसर में अप्रैल माह से आधार कार्ड बन रहा है. यहां आठ पंचायत वासियों और स्कूली बच्चों का आधार बन रहा है. बुधवार को यहां कार्यरत स्मार्ट चीप के अधार कर्मियों द्रारा बोरिया-बिस्तर समेट कर यहां से जाने की बात कहने पर हंगामा खड़ा हो गया. आधार कर्मियों ने कहा […]

गालूडीह : गालूडीह स्थित बीआरसी परिसर में अप्रैल माह से आधार कार्ड बन रहा है. यहां आठ पंचायत वासियों और स्कूली बच्चों का आधार बन रहा है.

बुधवार को यहां कार्यरत स्मार्ट चीप के अधार कर्मियों द्रारा बोरिया-बिस्तर समेट कर यहां से जाने की बात कहने पर हंगामा खड़ा हो गया. आधार कर्मियों ने कहा कि बुधवार को उनकी टीम यहां अंतिम दिन काम करेगी.

गुरूवार से यह टीम अन्यंत्र चली जायेगी. इस केंद्र में नयी टीम आयेगी. तब आधार बनेगा. इसकी सूचना मिलते ही उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम, बड़ाकुर्शी के बांसती प्रसाद सिंह समेत कई पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक और ग्रामीण पहुंचे और हंगामा मचाया.

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना था कि जब तक इस केंद्र में नयी टीम नहीं आ जाती. तब तक यहां कार्यरत आधार कर्मियों को यहां से जाने नहीं दिया जायेगा. पंचायत प्रतिनिधियों से दूरभाष पर घाटलिशा के बीडीओ संदीप अनुराग टोप्पो से बात की और पूछा कि क्या यहां कार्यरत आधार कर्मी अब यहां से चले जायेंगे.

दूसरी टीम यहां आधार बनाने के लिए आयेगी. इस पर बीडीओ ने कहा कि ऐसी कोई विभागीय सूचना नहीं मिली है. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक इस केंद्र में नयी टीम नहीं आ जाती. तब तक कार्यरत आधार कर्मियों को यहां से जाने नहीं दिया जायेगा. बुधवार को यहां आधार बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें