डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के कासमार गांव से सटे शंख नदी से सोमवार को पुलिस ने बोरे में बंद एक अज्ञात व्यक्ति के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बोरे से जब शव को बाहर निकाला गया, तो उसके दोनों हाथ और पांव कटे थे.
धड़ से सिर अलग था. सिर नहीं था. इससे उसकी पहचान नहीं हो पायी. लाश सड़ चुकी थी. व्यक्ति एक जांघिया पहना हुआ था. इसके अलावा शरीर में और कोई वस्त्र नहीं था. पुलिस आस पास के ग्रामीणों से शव की पहचान करायी, परंतु कोई पहचान नहीं कर पाया. पोटका से वैद्यनाथ प्रमाणिक भी डुमरिया पहुंचा था. उसके पुत्र हरिणा मेला से लापता है.
वह बरामद शव को देखा, परंतु पहचान नहीं पाया. आशंका है कि हत्या कर शव को नदी के पानी में फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. लाश की पहचान होने तक मामले का खुलासा संभव नहीं है.