मुसाबनी : पश्चिमी बादिया पंचायत में लैंपस गठन के लिए गुरुवार को आम सभा उप प्रमुख रवींद्र नाथ घोष की अध्यक्षता में हुई. आम सभा में सर्वसम्मति से कारु मुमरू को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सालखू बेसरा, सनातन मुमरू, रंजन सतपथी, सेराल मुमरू, गंगा प्रसाद साह, सपन कुमार सिन्हा, तारक साव, अब्दुल फतेह अंसारी, मो मुनसीक, रवि शंकर आजाद का चयन किया गया. उक्त चुनाव प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा की देखरेख में हुआ.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी लैंपस के अध्यक्ष छोटराय मुमरू, पंचायत के मुखिया भीमा मुमरू, रूपाई मुमरू समेत पंचायत के कई लोग उपस्थित थे. इधर मेढ़िया लैंपस की बैठक वार्ड मेंबर मल्लिका नारायण देव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मेढ़िया लैंपस का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मातू मार्डी को अध्यक्ष चुना गया. 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन भी किया गया. कार्यकारिणी में शशी कुमार हांसदा, छुटू मुमरू, सुंदर हांसदा, प्रेम चंद्र पातर, सचिन मार्डी, होपेन हांसदा, काली पद मुमरू, मुनी राम मार्डी, खेलार हांसदा, पालू मार्डी शामिल हैं.