सिंचाई नाला का रुख मोड़ने से भड़के ग्रामीण
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित गुड़ाझोर-केशरपुर में सुवर्णरेखा परियोजना के तहत शाखा नहर का निर्माण हो रहा है. इसका निरीक्षण करने गये लघु वितरणी प्रमंडल के दो कनीय अभियंताओं अवधेश कुमार और जय प्रकाश सिंह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. घटना मंगलवार के दोपहर की है. दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक दोनों जेइ ग्रामीणों के बंधक बने रहे.
ग्रामीण पुरखों के जमाने से श्रमदान से बने सिंचाई नाला के पानी का रुख मोड़ देने से गुस्से में थे. ग्रामीणों का आरोप था कि परियोजना के अभियंताओं की लापरवाही के कारण गुड़ाझोर के निशी झरना से निकली सिंचाई नाला के बहते पानी का रुख पुलिया बना देने से मुड़ गया है. पानी खेत तक नहीं जा रहा है.
इससे बाघुड़िया पंचायत के पांच गांव के किसान बेहाल हैं. ग्रामीण दिसंबर माह से ही इस मुद्दे को लेकर कई बार परियोजना के ठेकेदारों और अभियंता से गुहार लगा चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को ग्रामीण भड़क गये और कार्य स्थल पर पहुंचे दोनों जेइ को बंधक बना लिया.
इइ के आश्वासन पर छूटे
शाम में परियोजना के कार्यपालक अभियंता वाइके मल्लिक, कार्य के संवेदक कंसेंस कंस्ट्रक्शन के अंजनी सिंह और गोल्डी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. इइ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी जो मांग है, वह मानी जायेगी. खेत तक पानी पहुंचाने की जिम्मेवारी परियोजना की है. इस भरोसे पर ग्रामीणों ने बंधक बने दोनों जेइ को शाम छह बजे मुक्त किया.