28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूगोड़ा में सात घंटे सड़क जाम

महाल ने की विद्युत कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी व सेवा समाप्ति की मांग जादूगोड़ा : भाटीन पंचायत क्षेत्र के मेचुआ ग्राम के डुंगरीडीह निवासी पार्वती मुर्मू के साथ अश्लील हरकत करने वाले विद्युत कार्यपालक अभियंता (घाटशिला) उमेश दास की गिरफ्तारी तथा सेवा से निष्कासित करने की मांग को लेकर मंगलवार को जादूगोड़ा चौक सड़क जाम […]

महाल ने की विद्युत कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी व सेवा समाप्ति की मांग

जादूगोड़ा : भाटीन पंचायत क्षेत्र के मेचुआ ग्राम के डुंगरीडीह निवासी पार्वती मुर्मू के साथ अश्लील हरकत करने वाले विद्युत कार्यपालक अभियंता (घाटशिला) उमेश दास की गिरफ्तारी तथा सेवा से निष्कासित करने की मांग को लेकर मंगलवार को जादूगोड़ा चौक सड़क जाम किया गया.

माझी पारगाना माहाल के बैनर तले लोगों ने सात घंटे तक मार्ग जाम रखा. सुबह करीब 1.30 बजे से लगाया गया जाम रात साढ़े आठ बजे समझौते पर समाप्त हुआ.

जानकारी के अनुसार चौक जाम करने के पूर्व माझी पारगाना माहाल के बैनर तले बगलरसाई में बैठक हुई. इसके बाद यहां से लोगो का हुजूम जुलूस की शक्ल में जादूागोड़ा चौक पहुंचे और दोपहर 01:30 बजे सड़क को जाम कर दिया गया. इस मौके पर देश विचार सचिव ‘माझी पारगाना माहाल’ बहादुर सोरेन, जिला सचिव सुधीर कुमार सोरेन, शरण सोरेन, सांखो मुर्मू, दशमत हांसदा, मधु सोरेन, सुखल मुर्मू, सुनील टुडू, सुधारानी बेसरा, सोभारानी मुर्मू, संग्राम हेंब्रम, श्याम दास सोरेन, सालुका हेंब्रम, सरकार सोरेन, लुगू हांसदा, बुद्धीनाथ मुर्मू, सुदान टुडू शामिल हुए.

जाम में फंसे यात्री रहे परेशान होटल मालिक की रही चांदी

जाम के कारण जादूगोड़ा-हाता, जादूगोड़ा-राखा तथा जादूगोड़ा से टाटा जाने वाले सड़क पर ट्रक, यात्री ब की कतार लगी थी. बस यात्री अपने गन्तव्य स्थान पर जाने को परेशान दिखे. घंटों जाम में फंसे यात्री भूख से परेशान रहने के कारण पास के फुटपाथ के होटलों की चांदी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें