चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बेंद पंचायत के आमडांगरा के ग्रामीण एक माह से अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं. गांव में लगा 100 केबी का ट्रांसफॉर्मर एक माह से खराब है और ग्रामीण अंधेरे में रह रहे हैं.
ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार अनुरोध किया, परंतु किसी ने फरियाद नहीं सुनी. जन प्रतिनिधियों ने भी कोई पहल नहीं की. हताश ग्रामीण अंधेरे रहने को बाध्य हैं. इस गांव में तीन टोले हैं. कानीमहुली का महतो टोला, डुंगरीडीह तथा आमडांगगा.
इन तीन टोलों में करीब 300 परिवार निवास करते हैं. पंचायत समिति के सदस्य विजय सोरेन ने ताया कि बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगायी गयी, परंतु पदाधिकारियों ने कोई पहल नहीं की. आजसू के जिलाध्यक्ष समीर महंती ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगवाया जायेगा.