चाईबासा : झारखंड विस चुनाव को लेकर सियासत गरमाने लगी है. तमाम दलों के नेता कोल्हान का दौरा कर संभावनाएं तलाश रहे हैं. इसी क्रम में रविवार शाम झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन चाईबासा पहुंचे. सोमवार को मनोहरपुर में शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर के बागुनहातु मैदान में सभा को संबोधित किया. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मनोहरपुर में सभा की. वहीं 23 को कांग्रेस की उलगुलान रैली होगी, जिसमें सचिन पायलट व ज्योतिरादित्य शामिल होंगे.
Advertisement
कोल्हान में गरमायी सियासत, शिबू सोरेन समेत कई दलों के नेता पहुंचे
चाईबासा : झारखंड विस चुनाव को लेकर सियासत गरमाने लगी है. तमाम दलों के नेता कोल्हान का दौरा कर संभावनाएं तलाश रहे हैं. इसी क्रम में रविवार शाम झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन चाईबासा पहुंचे. सोमवार को मनोहरपुर में शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर के बागुनहातु मैदान […]
जनता को बरगला रही भाजपा: शिबू
चाईबासा. झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन रविवार शाम चाईबासा पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को राज्य में झामुमो द्वारा किये गये विकास कार्य पच नहीं रहे हैं. यही कारण है कि रघुवर सरकार रोज नये-नये बयान देकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है. जनाधार खिसकता देखकर अनाप-शनाप बयान देकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं.
86 बस्ती को मालिकाना हक हम देंगे : बाबूलाल
जमशेदपुर. जनादेश यात्रा के तहत झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खरसावां समेत जमशेदपुर के बागुनहातु फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें विधायक से सीएम बना दिया. लेकिन 86 बस्तियों को मालिकाना हक तो दूर, शुद्ध पेयजल तक नहीं मिल रहा है. Â पेज 04
हर बूथ में 25 चूल्हा प्रमुख बनेंगे: सुदेश
मनोहरपुर. आजसू की ओर से उंधन स्थित आरटीसी स्कूल परिसर में बूथ प्रभारियों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण आयोजित हुआ. इसमें पार्टी के केंद्रीय सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हुए. सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी के लिए बूथ प्रभारी महत्वपूर्ण है. हर बूथ में 25 चूल्हा प्रमुख बनेंगे. चूल्हा प्रमुख अपने क्षेत्र में चिह्नित करेंगे कि किसी घर का चूल्हा नहीं बुझे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement