चाईबासा : मनोहरपुर की छोटानागरा पंचायत भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र में गोल्डन कार्ड बनाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. साथ ही छोटानागरा के भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बबलू सुंडी एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेंब्रम का नाराज ग्रामीणों ने घेराव कर दिया.
Advertisement
आयुष्मान टीम समझकर पशु चिकित्सक व महासभा अध्यक्ष को घेर लिया, हंगामा
चाईबासा : मनोहरपुर की छोटानागरा पंचायत भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र में गोल्डन कार्ड बनाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. साथ ही छोटानागरा के भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बबलू सुंडी एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेंब्रम का नाराज ग्रामीणों […]
जानकारी अनुसार रविवार को अंतिम दिन गोल्डन कार्ड बनाने की अचानक खबर ग्रामीणों को हुई. इसे लेकर छोटानागरा पंचायत के कुंबिया, छोटा जामकुंडिया, जामकुंडिया, तेतलीघाट, बाहदा, बाइहातु, राजाबेड़ा, छोटानागरा, झारबेड़ा, जोजोगुटू आदि गांवों के करीब साढ़े छह सौ ग्रामीण केंद्र पर जुट गये.
इससे केंद्र पर ग्रामीणाें में होड़ लग गयी. देखते ही देखते हो-हंगामा होने लगा. इसी दौरान वहां से गुजर रहे पशुपालन विभाग, आदिवासी महासभा एवं अन्य स्वयं संस्थानों के पदाधिकारियों टीम को ग्रामीणों ने जानकारी के अभाव में गोल्डन कार्ड बनाने की टीम समझ लिया और उनके वाहन का घेराव कर दिया. स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी.
बाद में किसी तरह समझाने और परिचय पत्र दिखाने के बाद मामला शांत हुआ. इधर, दोपहर बाद गोल्डन कार्ड बनानेवाली टीम केंद्र पहुंची और त्रिपक्षीय वार्ताकर शांतिपूर्वक कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया. इस अवसर पर बिरसा युवा सेवा समिति और प्रबंध एनजीओ सोशल सर्विसेस से मुचिराम जेराई, ओएबन हेंब्रम, अर्जुन हेंब्रम, शंकर सिधु, मुकुंद नायक एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement