एनएच के दोनों किनारे दुकानें रहने से हो रहीं दुर्घटनाएं
Advertisement
धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़ के बीच एनएच के किनारे से हटेंगी दुकानें
एनएच के दोनों किनारे दुकानें रहने से हो रहीं दुर्घटनाएं दुर्गापूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील नाथ की अध्यक्षता में हुई. इसमें बताया गया कि एनएच 18 पर धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़ के बीच सड़क के दोनों किनारे […]
दुर्गापूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील नाथ की अध्यक्षता में हुई. इसमें बताया गया कि एनएच 18 पर धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़ के बीच सड़क के दोनों किनारे दुकानों के कारण हमेशा दुर्घटना हो रही है. सड़क के दोनों दुकानें रहने से सर्विस रोड पर गाड़ियां खड़ीं रहती हैं. इसके कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है. बीते दिनों हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. एनएच किनारे के दुकानदारों की सूची तैयार कर अतिक्रमण हटाया जायेगा.
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में 6215 किसानों के नाम जिला में भेज गये हैं. दुर्गापूजा के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया. बैठक में रावताड़ा पंचायत के बासाझोर जन वितरण प्रणाली लाभुक जूनबनी पंचायत के जयरामडीह राशन और केरोसिन उठाव करने जाते हैं.
कोकपाड़ा पंचायत के दुलियापाड़ा आंगनबाड़ी सेविका चयन, कन्यादान योजना के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में बासुदेव सिंह, शांखो हांसदा, पुटू राम मुंडा, सरोज साव, बीडीओ शालिनी खलको, सीओ प्रीति सिन्हा, हाड़ी राम दास, आरएन झा, सुशीला हेंब्रम, शांति हेंब्रम, रीना कास्त, नेपाल मन्ना, डॉ मयंक पांडे, प्रह्लाद पुष्टि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement