21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलचा से मार कर युवक का सिर फोड़ा

अपने चाचा के घर जा रहा था मो बसीम – नबाबकोठी गेट के पास हुई गाली गलौज के बाद मो सत्तार ने बेलचा से मार कर मो बसीम का सिर फोड़ा घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के नबाबकोठी में ईद मनाने के लिए लगाये गये रंगीन बल्ब का तार टूट जाने से मंगलवार को नबाबकोठी […]

अपने चाचा के घर जा रहा था मो बसीम

– नबाबकोठी गेट के पास हुई गाली गलौज के बाद मो सत्तार ने बेलचा से मार कर मो बसीम का सिर फोड़ा

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के नबाबकोठी में ईद मनाने के लिए लगाये गये रंगीन बल्ब का तार टूट जाने से मंगलवार को नबाबकोठी निवासी मो सत्तार ने राजस्टेट निवासी मो बसीम का बेलचा से मार कर सिर फोड़ दिया. लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.

यहां चिकित्सका डॉ नीलम ने उसका इलाज किया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. इस संबंध में बसीम ने थाना में मो सत्तार के खिलाफ शिकायत की है. दर्ज शिकायत में बसीम ने बताया है कि वह अपने चाचा गुलाम मोहम्मद के घर जा रहा था.

नबाबकोठी गेट के पास मो सत्तार ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए सिर पर बेलचा से मार दिया. इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आरोपी ने उसके गले से सोने की चैन और पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल लिये. इससे पूर्व भी सत्तार ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने कहा कि नबाबकोठी में हुई घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें