28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया कप पर रॉयल ग्रीन टीम का कब्जा

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्टेडियम में आयोजित मुखिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को खेला गया. फाइनल मुकाबला रॉयल ग्रीन और पूर्वी सिंहभूम फुटबॉल टीम के बीच हुआ. इसमें रॉयल ग्रीन की टीम ने 4-1 से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्टेडियम में आयोजित मुखिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को खेला गया. फाइनल मुकाबला रॉयल ग्रीन और पूर्वी सिंहभूम फुटबॉल टीम के बीच हुआ. इसमें रॉयल ग्रीन की टीम ने 4-1 से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.

इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया. मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता टीम को नगद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर श्री बलमुचु ने कहा कि गांवों में फुटबॉल आज भी लोकप्रिय खेल है.

सरकार खेल को पंचायत स्तर पर बढ़ावा दे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बनकांटी के मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी, हेंदलजुड़ी के पूर्व मुखिया दुर्गा चरण मुर्मू, आदिवासी ब्यॉज क्लब के विमल मार्डी, महेंद्र नाथ, दुर्गा, अमीन, विशाल समेत सभी सदस्य उपस्थित थे. फाइनल मैच देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें