बीडीओ गयी थीं पुल निर्माण स्थल देखने, नदी किनारे बच्चो को खड़ा देख खुद कराया पार
Advertisement
… और बीडीओ ने स्वयं स्कूली बच्चों को पार करायी नदी
बीडीओ गयी थीं पुल निर्माण स्थल देखने, नदी किनारे बच्चो को खड़ा देख खुद कराया पार स्कूल के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, टीबी मरीज को पहुंचाया अस्पताल गुड़ाबांदा : बुधवार को फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के कोढ़कोचा में नदी पर पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं गुड़ाबांदा की बीडीओ सीमा कुमारी ने […]
स्कूल के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, टीबी मरीज को पहुंचाया अस्पताल
गुड़ाबांदा : बुधवार को फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के कोढ़कोचा में नदी पर पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं गुड़ाबांदा की बीडीओ सीमा कुमारी ने वहां नदी पार करने की कोशिश कर रहे बच्चों को खुद नदी पार कराया. बीडीओ बच्चों के साथ पैदल उनके स्कूल तक भी गयीं एवं स्कूल का निरीक्षण भी किया. बीडीओ ने बुधवार को फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के कोढ़कोचा के पास निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचने पर देखा कि स्कूली बच्चे नदी पार कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि नदी पार भालकी पंचायत के रामाटांड़ी, पाताड़ी व नामोलेपो गांवों के बच्चे नदी पार कर कोंढकोचा मध्य विद्यालय में पढ़ने आते हैं. वहां उन्होंने देखा कि बच्चों के माता-पिता रोज अपने बच्चों को नदी पार कराते हैं तथा छुट्टी के समय भी नदी पार कराकर घर ले जाते हैं. बीडीओ ने स्वयं आगे बढ़ कर बच्चों को नदी पार कराया और बच्चों के साथ ही नदी से स्कूल तक पैदल गयीं. वहां उन्हें स्कूल में बच्चों की अच्छी उपस्थिति मिली.
स्कूल में 60 बच्चे नामांकित हैं. उन्होंने स्कूल के एमडीएम की भी जांच की, जो सही मिला. मौके पर बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पुल बन जाने से बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा होगी. इसके अलावा कोंढकोचा के टीबी से पीड़ित कारू मार्डी (50) को उन्होंने अपनी गाड़ी से बहरागोड़ा सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया. इस संबंध में उन्होंने कहा कि वे बुधवार को कोंढकोचा नदी देखने गयी थीं. वहां के बच्चे ड्रॉप आउट न हों, इसके लिए वहां पुल निर्माण जरूरी है. इसका प्रस्ताव जिला भेजा जायेगा तथा पुल निर्माण के लिए शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement