11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला घटना ने कलंकित किया, इससे सबक लें : एसपी

आपत्तिजनक वीडियो शेयर न करें, पांच साल तक की जेल हो सकती है घाटशिला : झारखंड की घटना ने लोकसभा में हंगामा कराया. घटना ने देश को कलंकित किया है. इससे हम सभी को सबक लेने की जरूरत है. उक्त बातें घाटशिला थाना में मंगलवार को मॉब लिंचिंग पर आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में मुख्य […]

आपत्तिजनक वीडियो शेयर न करें, पांच साल तक की जेल हो सकती है

घाटशिला : झारखंड की घटना ने लोकसभा में हंगामा कराया. घटना ने देश को कलंकित किया है. इससे हम सभी को सबक लेने की जरूरत है. उक्त बातें घाटशिला थाना में मंगलवार को मॉब लिंचिंग पर आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय ने कही. श्री पांडेय ने कहा कि झारखंड के लोग इतने उग्र नहीं हैं कि वे भीड़ में किसी गूंगे बहरे को पीट-पीट कर मार दें.
इस तरह की घटना आपके शहर और गांव में होती है, तो इसे रोकने के लिए पुलिस की मदद लें. इस तरह की घटना की वीडियोग्राफी न करें और वाट्सअप पर सेंड न करें. इस मामले में भीड़ के साथ-साथ आपको सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट के तहत पांच वर्ष की जेल हो सकती है. मॉब लिंचिंग की घटना समाज के लिए अभिशाप है.
इससे छुटकारा के लिए हम सजग और जागरूक होना होगा. जागरुकता के अभाव में हम बच्चा चोरी जैसी अफवाह पर भीड़ का हिस्सा बनते हैं. सरायकेला में भीड़ ने एक व्यक्ति को मार डाला. इससे झारखंड बदनाम हुआ. कानून को अपने हाथ में न लें. मॉब लिंचिंग जैसी घटना के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जतायी है. पुलिस को कड़े निर्देश जारी किये हैं. इस कार्यशाला के माध्यम से हम सभी को शपथ लेने की जरूरत है कि मॉब लिंचिंग जैसी घटना का प्रचार प्रसार न करें. अपराधी प्रवृति के लोग इसे फैला रहे हैं.
भारत वसुधैव कुटुंबकम् का देश है : मो जावेद : सेना से सेवानिवृत्त वीर चक्र पुरस्कार प्राप्त मो जावेद ने कहा कि भारत में मॉब लिंचिंग जैसी घटना नहीं होनी चाहिए. भारत हमेशा वसुधैव कुटुंबकम वाला देश रहा है. यहां सभी एक समान हैं. भीड़ द्वारा किसी की जान लेना. भारत को कलंकित करने के समान है.
इन्होंने भी किया कार्यशाला को संबोधित : कार्यशाला को एसडीओ अमर कुमार, थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, देवयानी मुर्मू, प्रमुख हीरामनी मुर्मू, सुरेश चौहान, कन्हाई मुर्मू, राजहंस मिश्रा, मो आलम, गुरूद्वारा के प्रमुख हरभंजन सिंह उर्फ पज्जे, काली राम शर्मा ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर मऊभंडार ओपी प्रभारी उमाकांत तिवारी, गालूडीह थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, योगेंद्र सिंह, आनंद अग्रवाल, सुनील जैन, गजानंद अग्रवाल, फकीर चंद्र अग्रवाल, ललित अग्रवाल, निर्मला शुक्ला, गोपाल कोयरी, संजय अग्रवाल,तापस चटर्जी, प्रणव मुखर्जी, शेख सईद, अब्दुल गफ्फार, शमशाद खान, ठाकुर मार्डी, किरिटी सिंह, सुकुमार सिंह, महाल के बहादुर सोरेन, सुधीर कुमार सोरेन समेत 22 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर, ग्राम प्रधान समेत प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
बीडीओ ने दी कृषि आशीर्वाद योजना की जानकारी
कार्यशाला में बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रखंड में अभी तक 19 हजारों के किसानों को आवेदन बांटा गया है. अभी तक प्रखंड में 6 हजार किसानों का आवेदन आया है. जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. वे आवेदन जमा करें. किसी के अफवाह में न पड़ें. कोई भी आपकी जमीन नहीं ले सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें