19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महताम डैम में मिट्टी भरने से नहीं हो पा रहा जल संचयन

घाटशिला : दामपाड़ा क्षेत्र के कई जल संचयन केंद्र मैदान में तब्दील हो गये हैं. वहां मिट्टी भर गयी है. जहां पहले 365 दिन पानी रहता था. उक्त जगह अब खाली मैदान नजर आ रहा है. आसना पंचायत के पंचायत सेवक हिरणयम मंडल, किसान मित्र विश्वजीत सिंह ने महताम झरना को गुरुवार को देखा. इस […]

घाटशिला : दामपाड़ा क्षेत्र के कई जल संचयन केंद्र मैदान में तब्दील हो गये हैं. वहां मिट्टी भर गयी है. जहां पहले 365 दिन पानी रहता था. उक्त जगह अब खाली मैदान नजर आ रहा है. आसना पंचायत के पंचायत सेवक हिरणयम मंडल, किसान मित्र विश्वजीत सिंह ने महताम झरना को गुरुवार को देखा. इस मामले में मुखिया महारानी मुर्मू से बात की.

तय हुआ कि 7 जुलाई को पहाड़पुर और महताम के ग्रामीण महताम झरना के पास जल शक्ति अभियान के तहत श्रमदान करेंगे. ग्रामीण काला चंदर पाल ने कहा कि महताम झरना में सिंगाडुबा पहाड़ से पानी आता था. महताम डैम में वर्षा का पानी एकत्रित होता था. आज डैम मिट्टी से भर गयी है. वहीं आसना के झाड़बेड़ा, बोगडुबा डैम और आसना के काटशोल, भदुआ पंचायत का चेकाम झरना, कालचिती पंचायत के बासाडेरा गांव में तीन चेकडैम सरकार ने बनाये हैं. साइड से मिट्टी कटाव के कारण जल संचयन नहीं हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें