दलहन की खेती में किसानों को मिलेगी 24 सौ प्रोत्साहन राशि
बरसोल : जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने ब्राह्मणकुंडी पंचायत के गोहलामुड़ा एवं उलदा गांवों का दौरा किया. श्री कालिंदी ने किसानों को बताया कि इस वर्ष परती भूमि विकास योजना के तहत वैसी परती भूमि का चयन किया जायेगा जहां पिछले तीन साल से कोई दलहनी फसल नहीं लगी है.
10 हेक्टेयर का एक क्लस्टर प्रत्यक्षण के लिए चयन किया जायेगा. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित राशि के रूप में 24 सौ रुपये प्रति हेक्टेर देने का प्रावधान है. इस दौरान किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को बताया कि खेत में सिंचाई के लिए वे लोग डीजल पंप सेट के अलावा विद्युत चालित सिंचाई पंप का प्रयोग करते हैं.
कहीं -कहीं पर विद्युत विभाग द्वारा बांस का पोल गाड़ा दिया गया है. उसकी जगह सीमेंट का पोल गाड़ा जाय. श्री कालिंदी ने किसानों को इस संबंध में आश्वासन दिया कि जिला स्तरीय बैठक में इस बात को रखेंगे. परती भूमि विकास योजना के तहत क्ल लस्टर चयन के लिए भ्रमण में उनके साथ आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रवीर कुमार एवं अनुमंडल कृषि कार्यालय के आशु लिपिकि राजेंद्र प्रसाद, सिंगल विंडो सेंटर बहरागोड़ा के संचालक सिद्धार्थ शंकर बासा समेत कई किसान उपस्थित थे.