चालक व बच्चा बैठे थे, युवक चला रहा था ट्रैक्टर
Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से सात साल के बच्चे और युवक की मौत
चालक व बच्चा बैठे थे, युवक चला रहा था ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, खाई में जा गिरा पोटका : पोटका थाना क्षेत्र की जुड़ी पंचायत के हाकाई गांव में पहाड़ी के पास ट्रैक्टर पलटने से प्रवीण सरदार (7) व अजय सरदार (22) की मौत हो गयी. चालक नरसिंह लोहार ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी […]
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, खाई में जा गिरा
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र की जुड़ी पंचायत के हाकाई गांव में पहाड़ी के पास ट्रैक्टर पलटने से प्रवीण सरदार (7) व अजय सरदार (22) की मौत हो गयी. चालक नरसिंह लोहार ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचायी. घटना शनिवार शाम चार बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि छुटू सरदार के खेत में हल चलाने के लिए सरमोदा निवासी विप्लव मंडल का ट्रैक्टर लगाया गया था.
खेत में छुटू सरदार, उसका पुत्र प्रवीण सरदार व अजय सरदार मौजूद थे. यहां से ट्रैक्टर घर लाने के दौरान अजय ट्रैक्टर चलाने लगा. चालक नरसिंह लोहार व प्रवीण ट्रैक्टर पर बैठे थे. खेत से कुछ दूर तालाब के रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया व खाई में गिर गया.
ट्रैक्टर के नीचे दबकर अजय व प्रवीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पोटका थाना प्रभारी अशोक राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बच्चे व युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम, जमशेदपुर भेज दिया. लापरवाही बरतने के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है.
युवक व बच्चे की मौत से गांव में मातम : ट्रैक्टर दुर्घटना में बच्चे व युवक की मौतसे हाकाई गांव में मातम है. लोगों के घरों के चूल्हे नहीं जले. परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये थे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. अजय सरदार सिनाथ सरदार का एकलौता पुत्र था. परिवार में मां व बहन है. प्रवीण सरदार पांच भाइयों में सबसे छोटा था. वह हाकाई स्कूल में कक्षा दो मे पढ़ता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement