11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे लोग
Advertisement
आंधी से घर का छप्पर उड़ा कई पोल टूटे, जलापूर्ति ठप
11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे लोग दो दिनों से प्रभावित परिवार खुले में रहने को विवश, नहीं आया कोई सुधि लेने बरसोल : बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना गांव में दो जून को आयी आंधी से उत्तम नायक के घर के छप्पर उड़ गये. इससे उनके एस्बेस्ट्स का घर पूरी तरह से […]
दो दिनों से प्रभावित परिवार खुले में रहने को विवश, नहीं आया कोई सुधि लेने
बरसोल : बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना गांव में दो जून को आयी आंधी से उत्तम नायक के घर के छप्पर उड़ गये. इससे उनके एस्बेस्ट्स का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उसके घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार गुजरा है. तेज आंधी से तार टूट कर घर के ऊपर गिरा गया. हालांकि उस वक्त बिजली कटी हुई थी. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. उस वक्त परिवार के लोग घर पर ही थे. हालांकि सभी बाल-बाल बच गये. दो जून से प्रभावित परिवार खुले में रहने को विवश हैं.
अब तक राजनीतिक दलों के नेता या प्रशासन के लोग प्रभावित परिवार की सुधि लेने तक नहीं पहुंचे हैं. आंधी से भूतिया पंचायत के बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इस वजह से पंचायत में बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी ठप है. बिजली विभाग ने बताया कि क्षतिग्रस्त तार व पोल दुरुस्त किये जा रहे हैं. जल्द ही बिजली बहाल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement