मुसाबनी : शास्त्रीनगर मुसाबनी नंबर एक के निवासियों ने सड़क में धूल उड़ने, ओवर लोडिंग रोकने तथा गड्ढों को भरने की मांग को लेकर बुधवार को आइआरएल के हाइवा का परिचालन बाधित कर दिया.
करीब डेढ़ घंटे बाद कंपनी के जीएम केके दूबे एवं पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर जाम मुक्त कराया. आइआरएल प्रबंधन द्वारा आगामी कल से सड़क के गड्ढों को भरने, सड़क पर पानी छिड़काव करने तथा हाइवा में तिरपाल ढक कर परिवहन करने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. जाम का नेतृत्व में झाविमो जिलाध्यक्ष चौधरी उमेश सिंह कर रहे थे. इस मौके पर लखन मंडल, सोमनाथ मिश्र, मंटू मुखर्जी, रामू चटर्जी समेत कई लोग उपस्थित थे.