पोटका : पोटका प्रखंड के रसुनचोपा स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसका शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक निमाई चंद्र मंडल ने किया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुशील हांसदा, कोवाली के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान, बंगालीबासा के प्रधानाचार्य सुनाराम ज्योतिषी उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित दादा-दादी, नाना-नानी को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य मानस कुमार कर ने समारोह के विषय पर प्रकाश डाला. जबकि अतिथियों ने कहा कि बड़े बुजुर्गों को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए, बल्कि उनका सम्मान करते हुए उनसे ज्ञान अर्जित करना चाहिए. उनके पास ज्ञान का भंडार और सच्चाई का अनुभव है. दादा-दादी, नाना-नानी हमें दे ही सकते है.
इसलिए हमें उनसे लेना चाहिए. अच्छी अच्छी चीजे सीखना चाहिए. मौके पर सभी दादा-दादी, नाना-नानी को तुषार मंडल एवं विष्णुपदो गोप की ओर से छतरी प्रदान किया गया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मौके पर दीपक महतो, जीतेंद्र नाथ शर्मा, तुलसीपदो सोरेन, जदुनाथ टुडू, मनिका मंडल, मंजुरानी महतो, पार्वती सरदार, रीमा आदि उपस्थित थे.