घाटशिला विस क्षेत्र में 291 बूथ और कुल 2,38,475 वोटर है
बहरागोड़ा विस क्षेत्र में 264 बूथ और कुल 2,20,938 वोटर
घाटशिला विस क्षेत्र मेंं पुरुष 1,19,304 और महिला 1,19,170 वोटर
बहरागोड़ा विस क्षेत्र में पुरुष वोटर 1,12,600 और महिला 1,08,336 वोटर
घाटशिला : लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी शोर शुक्रवार शाम थम गया. घाटशिला और बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र में प्रचार थमते ही राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट में जुट गये हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने की तैयारी में लग गये हैं.
घाटशिला और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 555 बूथ हैं, जिनमें 4,59,413 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. घाटशिला विस क्षेत्र में घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा प्रखंडों की चार पंचायतें आती हैं, जबकि बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र में बहरागोड़ा, चाकुलिया और गुड़ाबांदा प्रखंड की चार पंचायतें शामिल हैं. पुलिस प्रशासन संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रख रही है. दोनों विस क्षेत्रों के बंगाल और ओडि़शा सीमा से सटे नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों पर विशेष पहरा रहेगा. हालांकि गुड़ाबांदा, बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया, घाटशिला, गालूडीह के उत्तरी इलाके के बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. कलस्टरों में आज से मतदान कर्मी आने लगे हैं. मतदान के दिन 12 मई को सुबह क्लस्टरों से मतदान कर्मियों और जवानों को बूथों तक सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया जायेगा.
बहरागोड़ा क्षेत्र में 264 बूथों पर 2,20,938 वोटर करेंगे मतदान
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 264 बूथ हैं,जिन पर 2,20,938 मतदाता हैं. इसके अंतर्गत बहरागोड़ा, चाकुलिया और गुड़ाबांदा प्रखंडों की चार पंचायतें शामिल हैं. चाकुलिया प्रखंड के बंगाल सीमा से सटे उत्तरी इलाके और गुड़ाबांदा की चार पंचायतों में पुलिस का कड़ा पहरा होगा.
अनुमंडल प्रशासन और सभी थाना और ब्लॉक पदाधिकारी व कर्मी हुए सक्रिय
घाटशिला और बहरागोड़ा विधान सभा के अलावा पोटका विधान सभा क्षेत्र के डुमरिया , जादूगोड़ा और पोटका थाना क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन, सभी थाना और ब्लॉक के पदाधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गये हैं. अनुमंडलाधिकारी अमर कुमार, एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुसाबनी डीएसपी पीतांबर खैरवार मतदान शांति पूर्ण कराने के लिए सक्रियता से लग चुके हैं. बीहड़ इलाकों के बूथों में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती होगी जबकि शहरी इलाकों के बूथों में झारखंड जगुआर समेत जिला बल के जवान तैनात रहेंगे.