सीबीएसइ 10वीं में एसएनएसवीएम का ओवरऑल रिजल्ट 96.4%, 138 में से 133 हुए उत्तीर्ण
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. कोमल अग्रवाल 96.6% अंक लाकर स्कूल की टॉपर बनी है. जबकि हर्षित अग्रवाल 95.4% अंक के साथ द्वितीय एवं आदित्य जायसवाल व आसफा तबस्सुम संयुक्त रूप से 94.8% अंक तृतीय टॉपर बने हैं.
स्कूल के टॉप टेन में क्रमश: कोमल अग्रवाल 96.6%, हर्षित अग्रवाल 95.4%, आदित्य जायसवाल व आसफा तबस्सुम 94.8%, आयुष दास 94%, श्यामली सेन 93.8%, आकांक्षा कुमारी 93.2%, बिपाशा मिश्रा 93.2%, कृष्णा कुमार 92.2% और पूनम 92% अंक प्राप्त किया है. मालूम हो कि इस वर्ष छह छात्राओं ने स्कूल के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है.
मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहता हैं हर्षित
घाटशिला के मेन रोड निवासी विनोद कुमार अग्रवाल के पुत्र हर्षित अग्रवाल आगे चल कर मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहते हैं. हर्षित के पिता व्यवसायी हैं और मां नीलम अग्रवाल गृहिणी हैं. हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. हर्षित ने कहा कि वे रोजाना तीन घंटे की पढ़ाई करते थे.