12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में नौकरी के नाम पर फरजीवाड़ा

सरगना गालूडीह का शक्तिपद महतो फरार, एक गिरफ्तार पटमदा : पटमदा, बोड़ाम व पश्चिम बंगाल के दर्जनों बेरोजगार युवकों से रेलवे में नौकरी देने के नाम पर वसूली करने वाले शशविंदु पाल को युवकों ने बुधवार को पकड़ कर विधायक रामचंद्र सहिस के समक्ष बोड़ाम पुलिस को सौंपा. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. […]

सरगना गालूडीह का शक्तिपद महतो फरार, एक गिरफ्तार

पटमदा : पटमदा, बोड़ाम व पश्चिम बंगाल के दर्जनों बेरोजगार युवकों से रेलवे में नौकरी देने के नाम पर वसूली करने वाले शशविंदु पाल को युवकों ने बुधवार को पकड़ कर विधायक रामचंद्र सहिस के समक्ष बोड़ाम पुलिस को सौंपा. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. बोड़ाम थाने में मौजूद पीड़ित युवकों में वीरेन महतो, पिंटू महतो, वंसदेव महतो, वसंत महतो, दिनेश महतो आदि ने पुलिस को बताया कि छह माह पूर्व सरगना के हेड गालूडीह थाना निवासी शक्ति पद महतो द्वारा तीन-तीन लाख रुपये वसूली की गयी है.

इसके बदले युवकों से पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ट्रेनिंग भी करवाया गया. इसके बाद घर पर बाई पोस्ट ज्वायनिंग लेटर भी भेजा गया. इसके बाद भी आज तक नौकरी में नहीं बुलाया गया.

बंगाल पुलिस ने अगवा किये जाने की सूचना बोड़ाम पुलिस को दी. पश्चिम बंगाल, झाड़ग्राम के एएसपी ने बोड़ाम थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को मंगलवार रात बोड़ाम के युवकों द्वारा शशविंदु पाल को अगवा किये जाने की बात बतायी थी. इस बात की शिकायत शशविंदु पाल की पत्नी ने झाड़ग्राम थाना में लिखित रूप से की थी. इसी मामले में बोड़ाम पुलिस छान बीन कर रही थी कि बुधवार को कुछ युवकों द्वारा शशविंदु पाल को बुधवार सुबह विधायक रामचंद्र सहिस के पार्टी कार्यालय में लेकर पहुंचे. विधायक ने युवकों के संग बोड़ाम थाना में ले जाकर पुलिस के समक्ष उस युवक को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें