घाटशिला : केंद्रीय विद्यालय सुरदा बुधवार को आइसीसी कंपनी को हैंड ओवर कर दिया जायेगा. वहीं ठेका कंपनी को आइसीसी भवन को हैंड ओवर करेगा. ताकि भवन की मरम्मत का काम तेजी से हो सके. इधर घाटशिला के मारवाड़ी हिंदी प्लस टू स्कूल में केंद्रीय विद्यालय सुरदा की कक्षाएं अस्थायी रूप से शुरू करने में अभी सप्ताह भर का समय लगेगा. केवी सुरदा ने लिस्टिंग का काम तो पूरा कर लिया है.
ताकि केवी सुरदा से बेंच, डेस्क समेत अन्य उपकरण घाटशिला के मारवाड़ी हिंदी प्लस स्कूल भवन में भेजा जा सके, ताकि यहां कक्षाएं शुरू करायी जा सके. केवी संगठन ने अस्थायी रूप से कक्षाएं शुरू कराने के लिए विद्युत, पेयजल और अप्रोच सड़क की मांग की थी. इन सभी मांगों को जिला प्रशासन ने पूरा कर दिया है. पिछले दिनों अस्थायी रूप से मारवाड़ी हिंदी प्लस टू स्कूल में कक्षाएं शुरू कराने के लिए प्रभारी डीइइओ इंदू भूषण सिंह ने केंद्रीय विद्यालय सुरदा को भवन हैंड ओवर की चिट्ठी दी थी. परंतु केवी संगठन के डीसी मणिवण्णन ने इसे मानने से इनकार दिया था.
श्री मणिवण्णन का कहना था कि जब तक पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त लेटर हेड पर मारवाड़ी हिंदी प्लस टू भवन में केवी सुरदा अस्थायी रूप से चलाने की बात नहीं लिख कर देते हैं, तब तक भवन को हैंड ओवर नहीं लेंगे. इसके बाद उपायुक्त ने इसकी कार्रवाई की. तब जाकर भवन को हैंड ओवर लिया गया.