गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति में शामिल बिंदू झा और अखिलेश कुमार ने जांच की. जांच के दौरान स्कूल में 209 छात्राएं स्कूल में उपस्थित पायी गयी. नामांकन कार्य अधर में लटका है. अब तक सिर्फ पांच छात्राओं का नामांकन हो पाया है.
तीन दिनों के अंदर नामांकन पूर्ण कर 12 जुलाई को नामांकित छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित करने की बात कही गयी. जांच के दौरान कहा गया कि वार्डेन की नियुक्ति नहीं हो जाने तक पूर्व वार्डेन मिनती टुडू को प्रभारी वार्डेन बनाया जाता है. उनके देखरेख में ही नामांकन, भौतिक कार्य, बैठक, बच्चों के भोजन, स्वास्थ्य और मानदेय निकासी आदि सभी कार्य किये जायेंगे.