नकद रुपये के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके मिल संचालक
Advertisement
चावल मिल संचालक की कार से 3.22 लाख रुपये नकद जब्त
नकद रुपये के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके मिल संचालक थाने में पूछताछ के बाद राइस मिल संचालक को छोड़ा आयकर विभाग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया धालभूमगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर बनी स्टैटिक सर्विलांस टीम ने शनिवार को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान […]
थाने में पूछताछ के बाद राइस मिल संचालक को छोड़ा
आयकर विभाग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया
धालभूमगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर बनी स्टैटिक सर्विलांस टीम ने शनिवार को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान चावल मिल संचालक की कार से 3 लाख 22 हजार रुपये नकद जब्त किया गया. चावल मिल संचालक कृष्ण कुमार अग्रवाल कार (जेएच 05 बीवाइ/9095) लेकर धालभूमगढ़ से घाटशिला की ओर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कार रोकवा कर उसका जांच की. कृष्ण कुमार अग्रवाल के पास से नगद 3 लाख 22 हजार जब्त किये गये.
कृष्ण कुमार अग्रवाल उनके पास से बरामद नगद के विषय में संतोष जनक जवाब नहीं दे सके. टीम ने नगद रुपये की जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर लिया. इसकी जांच के लिए क्यूआरटी टीम को सूचना दी है. फिलहाल कृष्ण कुमार अग्रवाल को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. उन्हें आयकर विभाग के समक्ष पेश होने को कहा गया है.
आयकर विभाग की क्यूआरटी टीम करेगी जांच : वहीं जमशेदपुर से आयकर विभाग की क्यूआरटी टीम जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. धालभूमगढ़ के जड़शोल सालासार चावल मिल के संचालक कृष्ण कुमार अग्रवाल हैं. जब्त नगद में 2 हजार रुपयों के 75 और 500 के 344 नोट हैं. कुल मिला कर 3 लाख 22 हजार रुपये जब्त किया गया है.
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर बनी स्टैटिक सर्विलांस टीम में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सुरेश पासवान और एएसआइ मुकेश कुमार शर्मा भी शामिल है. जिला प्रशासन के आदेश पर क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement