रेल किराया वृद्धि के खिलाफ एसयूसीआइ ने जुलूस निकाला, फूंका पुतला
घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर रेलवे क्रॉर्सिग से एसयूसीआइ ने केंद्र सरकार द्वारा रेल भाड़ा में वृद्धि करने के खिलाफ केंद्र सरकार के पुतले के साथ जुलूस निकाला और स्टेशन चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका. जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पहुंचे और यहां पुतला जलाया. एसयूसीआइ सदस्यों ने मोदी सरकार होश में आओ, महंगाई पर रोक लगाओ के नारे लगाये. एसयूसीआइ की सरला महतो ने कहा कि रेल किराया और माल वाहक में केंद्र सरकार ने वृद्धि की घोषणा की है.
इससे सामान्य तथा निचले तबके के लोगों को परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, लेकिन सरकार बने कुछ ही दिन होने के बाद ही सरकार अपनी घोषणाओं को भुलती जा रही है. एआइडीएसओ के कन्हाई बारीक ने कहा कि रेल किराये में वृद्धि से स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को महंगाई की मार में सहने के लिए चुनौती है. उन्होंने केंद्र सरकार से किराये में वृद्धि वापस लेने की मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम में चंद्रशेखर, रमेश, श्यामल, आशा रानी बारीक, सुशील गिरी, शुभंकर, सबीता बोस, मिली मित्र समेत अनेक लोग शामिल थे.