27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

र्दुव्‍यवहार करने पर ग्रामीणों ने कंपनी बस रोकी, हंगामा

मुसाबनी : बागजांता से कर्मचारियों को लेकर जादूगोड़ा जा रही कंपनी बस को बुधवार सुबह में ग्रामीणों ने एक कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों के साथ र्दुव्‍यवहार करने के आरोप में रोक दिया. बाकड़ा के ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार सुबह आठ बजे जब उक्त बस संख्या जेच 05 एजे/0373 जादूगोड़ा जा रही थी, तो बस […]

मुसाबनी : बागजांता से कर्मचारियों को लेकर जादूगोड़ा जा रही कंपनी बस को बुधवार सुबह में ग्रामीणों ने एक कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों के साथ र्दुव्‍यवहार करने के आरोप में रोक दिया. बाकड़ा के ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार सुबह आठ बजे जब उक्त बस संख्या जेच 05 एजे/0373 जादूगोड़ा जा रही थी, तो बस में बाकड़ा गांव का युवक तपन कैवर्त कंप्यूटर सीखने के लिए तथा उसी गांव के अंगद कैवर्त अपनी बीमार पत्नी को इलाज कराने के लिए सीएचसी मुसाबनी जाने के लिए चढ़े. बस में सीट नहीं थी, इसलिए बाकड़ा से चढ़े ग्रामीण खड़े ही सफर कर रहे थे.

सड़क खराब होने के कारण बस में खड़े यात्री हिचकोले खा रहे थे. इसके कारण सीट में बैठे यात्री को अनजाने में धक्का लग रहा था. इसी बीच यूसिल का एक कर्मचारी ग्रामीणों के साथ उलझ गये और गाली-ग्लौज करने लगे, तब बाकड़ा के ग्रामीण बादिया में बस से उतर गये. बुधवार सुबह बाकड़ा के ग्रामीण इस घटना का प्रतिवाद करने के लिए बाकड़ा चौक मे जुटे और बस को रोक दिया. ग्रामीण इस घटना के लिए दोषी कर्मचारी से गाली-ग्लौज करने के लिए माफी मांगने तथा इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग कर रहे थे. बस में बैठा उक्त कर्मचारी ग्रामीणों को नक्सली मामले में फंसा देने की धमकी दे रहा था. करीब दो घंटे बाद मुसाबनी थाना से अनि निजामुद्दीन खान घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. श्री खान ने कर्मचारी को ग्रामीणों से किये गयॅो र्दुव्‍यवहार के लिए मांफी मंगवाया और बस को जादूगोड़ा के लिए रवाना कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें