जमशेदपुर : डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो ने जिला परिषद हॉल में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा, इंदिरा आवास, एनएसएपी योजना की समीक्षा की. खराब प्रदर्शन पर गुड़ाबांधा, बहरागोड़ा, मुसाबनी के बीडीओ को फटकार लगायी. प्रदर्शन नहीं सुधारने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. डीडीसी ने मनरेगा के वार्षिक श्रम बजट 72 करोड़ का 25 प्रतिशत 30 जून तक खर्च करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. मनरेगा के लिए अब तक दो किस्त (5. 93 करोड़ एवं 9 करोड़) प्राप्त हुआ है, इनमें से 2. 88 करोड़ रुपये सामग्री मद में भेज दिया गया है. जिन लोगों का बकाया है, उसे भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
वेतन भुगतान के लिए 88 लाख रुपये भेजा गया है. इंदिरा आवास की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि 7 करोड़ में से 3 करोड़ रुपये गत माह खर्च हुए हैं. शेष चार करोड़ रुपये को 30 जून तक खर्च कर जीरो करने का निर्देश दिया गया. जिन्हें द्वितीय किस्त का भुगतान करना है, उसे भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ के लिए सभी पंचायत को फंड भेज दिया गया है. सभी बीडीओ को ग्राम सभा कर योजना की सूची शनिवार तक भेजने का निर्देश दिया गया, ताकि जिला स्तर पर एसीए की कमेटी में स्वीकृति दी जा सके .एनएसएपी (पेंशन योजना) के अधिकार शिविर में आये 12 हजार आवेदनों में से प्रत्येक बीपीएल परिवार को घर-घर जाकर चेक करने तथा जो योजना के लाभ से छूटे हुए हैं उन्हें तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कवर हो सके.