Advertisement
गालूडीह : परिवार में चार नेत्रहीन, महीने भर में तीन की जॉन्डिस से मौत, घर में बची अंधी बच्ची
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित सुसनीगढ़िया गांव में शनिवार को नेत्रहीन लड़की शुरूवाली मुंडा (14) की जॉन्डिस से मौत हो गयी. छह दिन पूर्व उसकी बड़ी बहन नाची मुंडा (17) और एक माह पूर्व पिता मुनू मुंडा (45) की भी जॉन्डिस से ही मौत हो गयी थी. वे दोनों भी नेत्रहीन थे. […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित सुसनीगढ़िया गांव में शनिवार को नेत्रहीन लड़की शुरूवाली मुंडा (14) की जॉन्डिस से मौत हो गयी. छह दिन पूर्व उसकी बड़ी बहन नाची मुंडा (17) और एक माह पूर्व पिता मुनू मुंडा (45) की भी जॉन्डिस से ही मौत हो गयी थी. वे दोनों भी नेत्रहीन थे. अब परिवार में एक मात्र छोटी बेटी सोनिया मुंडा (12) बच गयी है और वह भी नेत्रहीन है.
उसे दिन में थोड़ा-बहुत दिखता पर शाम ढलने के बाद कुछ नहीं. एक माह में अपने पिता और दो बहनों की मौत से वह टूट गयी है. स्व मुनू मुंडा का एक बेटा अर्जुन मुंडा बाहर खलासी का काम करता है, जबकि दो बड़ी बेटियां जूही मुंडा और पुटू मुंडा का काफी पहले विवाह हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement