चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचोकड़ा गांव निवासी गुड़िया महांती (35) की गोबरी नाला में डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की बतायी जा रही है.
महिला मिर्गी रोग से पीड़ित थी. सुबह नाला में नहाने गयी थी. इस दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा. पानी में गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त आसपास कोई नहीं था. काफी देर के बाद स्थानीय लोगों की नजर पानी के अंदर पड़े शव पर गयी. आनन-फानन में उसे नाले से बाहर निकाला गया. गुड़िया कोलचोकड़ा गांव में 15 वर्षीय बेटी मुनमुन महांती के साथ रह रहती थी.