गालूडीह थाना क्षेत्र के बीहड़ पंचायत झाटीझरना के झाटीझरना गांव में देश बांदना मेला घूम कर लौट रहे इसी पंचायत के सिंदरीआम गांव के निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र बुद्धेश्वर सिंह (25) की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. बीहड़ इलाके के कारण नेटवर्क की समस्या से ग्रामीणों को सूचना देने में परेशानी हुई. ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना भोमराडीह में स्थित सीआरपीएफ पिकेट में दी.
वहां से किसी तरह 108 एंबुलेंस को सूचना दी गयी. रात में एंबुलेंस पहुंची. ग्रामीणों ने शव लेकर देर रात को गालूडीह थाना पहुंचे. रात भर थाना में शव एंबुलेंस में ही पड़ा रहा. सुबह में पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा. दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.