आजसू ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया
चाकुलिया : चाकुलिया में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष समीर महंती के नेतृत्व में गुरुवार को बिजली बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया. इस दौरान एसडीओ को करीब एक घंटे तक धूप में बैठाये रखा गया. बाद में एसडीओ गौतम राणा के आश्वासन पर आंदोलन खत्म हुआ. आजसू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा और कहा कि अगर विभाग ने पहल नहीं की तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.