28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाहेरगाढ़ में पंचायत मंडप के विरोध में भूख हड़ताल जारी

जिला व अनुमंडल से आदेश का इंतजार कर रहे सीओ जाहेरगाढ़ में किसके आदेश पर बना रहा मंडप, सीओ को जानकारी नहीं घाटशिला : फूलडुंगरी जाहेरगाढ़ परिसर में पंचायत मंडप बनाने के विरोध में पावड़ा के ग्रामीणों की बेमियादी भूख हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. इस मामले में सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह […]

जिला व अनुमंडल से आदेश का इंतजार कर रहे सीओ

जाहेरगाढ़ में किसके आदेश पर बना रहा मंडप, सीओ को जानकारी नहीं
घाटशिला : फूलडुंगरी जाहेरगाढ़ परिसर में पंचायत मंडप बनाने के विरोध में पावड़ा के ग्रामीणों की बेमियादी भूख हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. इस मामले में सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फूलडुंगरी स्थित पशुपालन विभाग के भवन के पास पंचायत मंडप का निर्माण करने का निर्देश दिया जा चुका है. किसके निर्देश पर संवेदक पंचायत मंडप का निर्माण कर रहा है. इसकी जानकारी नहीं है. जिला व अनुमंडल कार्यालय से जैसा निर्देश होगा. उस पर अमल की जायेगी. भूख हड़ताल पर बैठे मनसा राम हांसदा, सुगदा मुर्मू, बुद्धेश्वर मुर्मू, गणेश हेंब्रम ने कहा कि निर्माण कार्य रुकने व लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन खत्म करेंगे.
मनसा राम हांसदा ने बताया कि पावड़ा के ग्रामीणों ने 2 जनवरी 2018 को ज्ञापन देकर फूलडुंगरी जाहेरगाढ़ पंचायत मंडप निर्माण नहीं करने की मांग रखी थी. अनुमंडल पदाधिकारी से 21 फरवरी 2018 को लिखित शिकायत की. 22 फरवरी को अंचल पदाधिकारी ने पशुपालन विभाग के भवन के पास पंचायत मंडप निर्माण के संबंध में बीडीओ से लिखित दी. बीडीओ ने आश्वासन दिया था कि इस मामले को जिला में रखेंगे. इस मामले में 24 घंटे बाद भी जिले से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें