घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी दुखु हेंब्रम की बड़ी बेटी बैशाखी हेंब्रम (21) ने बुधवार को थाइमेट खाकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया. उसे इलाज के लिए सिंह नर्सिग होम रिसर्च सेंटर में भरती कराया गया है. यहां इलाज जारी है. बैशाखी की छोटी बहन जबनी हेंब्रम ने बताया कि दीदी ने ऐसा क्यों किया. इसकी जानकारी उसे नहीं है.
पिता ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं कि बेटी ने ऐसा क्यों किया. ग्राम प्रधान ने बताया, बैशाखी थाइमेट खा नदी किनारे बेहोश पड़ी थी. बैल चराने वालों ने बेहोशी की हालत में देख परिजनों को सूचना दी. उसे इलाज के लिए नर्सिग होम में भरती कराया गया. यहां उसका इलाज जारी है. नर्सिग होम के कर्मी युवती के पेट से बिषैला पदार्थ निकालने के प्रयास में जुटे हैं.