19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़शोल नायक टोला की एक भी युवती मैट्रिक पास नहीं

पढ़ाई छोड़ जंगलों से लकड़ियां चुनती हैं युवतियां गरीबी बनी पढ़ाई में बाधक, जागरुकता की कमी बहरागोड़ा : सरकार शिक्षा के मद में करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. लड़कियों को पढ़ाने पर सरकार का अधिक जोर है. परंतु बहरागोड़ा प्रखंड की मटिहाना पंचायत के बड़शोल गांव के नायक टोला में शिक्षा का दीप […]

पढ़ाई छोड़ जंगलों से लकड़ियां चुनती हैं युवतियां

गरीबी बनी पढ़ाई में बाधक, जागरुकता की कमी
बहरागोड़ा : सरकार शिक्षा के मद में करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. लड़कियों को पढ़ाने पर सरकार का अधिक जोर है. परंतु बहरागोड़ा प्रखंड की मटिहाना पंचायत के बड़शोल गांव के नायक टोला में शिक्षा का दीप नहीं जला है. इस टोला की एक भी युवती मैट्रिक पास नहीं है. टोला के सिर्फ दो युवकों ने ही मैट्रिक की परीक्षा पास की है. यहां के ग्रामीण शिक्षा के प्रति जागरुक नहीं हैं. तभी तो 16 से 18 वर्ष के भीतर ही यहां की युवतियों की शादी करा दी जाती है. कई युवक-युवतियों ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई छोड़ दी है. टोला के पास ही अंग्रेजी स्कूल, आधा किमी दूर मध्य विद्यालय और एक किमी दूर सरकारी उच्च विद्यालय है. फिर भी यहां के युवा शिक्षित नहीं हैं. ढाई किमी दूर पर प्रखंड मुख्यालय है.
जंगल से लकड़ी चुनती हैं युवतियां
नायक टोला में शत प्रतिशत बीपीएल परिवार निवास करते हैं. यहां के पुरुष या तो ठेला चलाते हैं या फिर किसी लाइट होटलों में काम करते हैं. यहां के युवक माल वाहक वाहनों में काम करते हैं. महिलाएं और युवतियां या तो जंगल से लकड़ी चुनती हैं या फिर किसी के घरों में काम करती हैं. गरीबी यहां के युवाओं की पढ़ाई में बाधक बनी है. युवा पढ़ना तो चाहते हैं परंतु पैसे के अभाव में वे अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
माटिहाना मध्य विद्यालय में मैंने कक्षा छह तक की पढ़ाई की है. माता और पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण मुझे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. अभिभावकों की तबीयत बिगड़ने से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी. बाध्य होकर मुझे पढ़ाई छोड़ काम करना पड़ रहा है,
रितु नायक.
मैनें कक्षा नौ तक पढ़ाई की है. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुझे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. टोला की अन्य कई युवतियों ने भी पढ़ाई छोड़ दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें