गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में साढ़े चार लाख की लागत से बन रही मनरेगा की सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को मार्च माह से काम के बावजूद अब तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. इससे मजदूरों में उबाल है. 52 मजदूर मजदूरी पाने से वंचित हैं.
इस मसले को लेकर सोमवार को गांव में जिप सदस्य राजू कर्मकार और सुकलाल हेंब्रम की उपस्थिति में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में मजदूरों और ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मजदूरों ने कहा कि काम करने के बावजूद मजदूरी नहीं दी गयी. बैठक में गांव में पिछले एक साल से उत्पन्न बिजली संकट पर भी चर्चा हुई.
बैठक में तय हुआ कि छह जून को बिजली और मजदूरी की मांग को लेकर मजदूर और ग्रामीण ब्लॉक का घेराव करेंगे. बिजली विभाग के दफ्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर वार्ड मेंबर लक्ष्मण सबर, कृष्णा बास्के, धनीराम मार्डी, दुर्गा हेंब्रम, सालखू मार्डी, गालू मुमरू, साकला मुमरू, रामू मुमरू, सुंदर मुमरू, जगदीश मुमरू, खुदीराम टुडू, पीरू टुडू, बास्ता मुमरू, रघुनाथ मार्डी, सुकलाल मुमरू, रायसेन मुमरू समेत अनेक ग्रामीण और मजदूरी से वंचित मजदूर उपस्थित थे.