चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार निवासी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रकुमार मिश्रा 21 साल की उम्र में ही स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे. 96 साल के हो गये, याद्दाश्त कमजोर हो गयी, पर देश भक्ति की भावना उनके मन में अब भी हलोरें मार रही हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के घाटमपुर गांव के मूल निवासी चंद्रकुमार मिश्रा बताते हैं : स्वतंत्रता सेनानियों का उद्देश्य होता था, अंग्रेजों के सूचना तंत्र को नष्ट करना. सहयोगियों के साथ कई बार अंग्रेजों के सूचना तंत्र को नष्ट भी किया.
एक बार टेलीफोन के खंभे पर चढ़ कर तार का कनेक्शन काटते वक्त पकड़ा गया. जेल भी भेजा गया था. चंद्रकुमार मिश्रा बताते हैं : सहयोगियों में नित्य गोपाल राय, नसीरुद्दीन अंसारी, स्वतंत्रता सेनानी स्व गौरहरि मल्लिक, घानीराम हांसदा शामिल थे. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ साइकिल से ही घूम-घूम कर गांवों में बैठक करते थे. साइकिल से ही पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर तक जाकर स्वतंत्रता संग्राम की बैठक में भाग लिया था. अंग्रेजों से छिपकर कई माह मेदिनीपुर और चाईबासा में छिपे थे. श्री मिश्रा के परिवार में चार पुत्र और एक पुत्री हैं. वर्तमान में अपने पुत्र विजय मिश्रा के साथ रह रहे हैं.