सीमित संसाधन के कारण नर्स व चिकित्सक भी परेशान
Advertisement
बरसाती बीमारियां बढ़ने से अस्पतालों पर बढ़ा दबाव
सीमित संसाधन के कारण नर्स व चिकित्सक भी परेशान चाईबासा : जिले में बारिश के बाद गर्मी, धूप और ऊमस से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. बारिश के बाद हो रही तेज धूप से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इस कारण इस कारण सरकारी अस्पताल में रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. […]
चाईबासा : जिले में बारिश के बाद गर्मी, धूप और ऊमस से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. बारिश के बाद हो रही तेज धूप से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इस कारण इस कारण सरकारी अस्पताल में रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. खास कर छोटे बच्चे व बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं. चाईबासा सदर अस्पताल में इन दिनों काफी मरीज पहुंच रहे हैं. इसके कारण बेड कम पड़ गये हैं. मरीजों का इलाज बरामदे में बेड व खाट पर किया जा रहा है. सोमवार को 10 मरीजों को भर्ती किया गया है.
अस्पताल में सीमित संसाधन के कारण नर्स व चिकित्सक भी परेशान हैं.
रोजाना 250-300 मरीज पहुंच रहे अस्पताल में : जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 250- 300 मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर मरीजों को भर्ती लिया जा रहा है. वहीं अन्य मरीजों को दवा देकर छोड़ दिया जा रहा है. चाईबासा आसपास क्षेत्र के लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं.
बदलते मौसम में पाचन शक्ति हो जाती है कमजोर
बरसात में पाचनशक्ति कमजोर हो जाती है. इस कारण खान-पान पर ध्यान रखना जरूरी है. इस मौसम में हल्का व शीघ्र पचनेवाला आहार लेना चाहिए. डॉक्टर की माने तो बरसात के मौसम में मूंग दाल का सेवन करना उत्तम होता है. यह रोग प्रतिरोधक व शक्तिवर्धक है. इस मौसम में गरिष्ठ भोजन, तले हुए चटपटे स्वाद वाले पदार्थों का सेवन न करें, तो बेहतर है.
अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. अस्पताल में सभी जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं. पीएचसी और सीएससी में दवा की समुचित व्यवस्था की गयी है.
– डॉ हिमांशु भूषण बरवार, सीएस, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement