किडनी की बीमारी से पीड़ित थे सुभाष
Advertisement
मुसाबनी जिप सदस्य सह भाजपा नेता सुभाष सरदार का निधन
किडनी की बीमारी से पीड़ित थे सुभाष डायलिसिस के दौरान अस्पताल में हुआ निधन मुसाबनी : जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सुभाष चंद्र सरदार (55) का गुरुवार को आदित्यपुर के मेडिट्रिना अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे कुछ माह से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. गुरुवार को डायलिसिस के लिए […]
डायलिसिस के दौरान अस्पताल में हुआ निधन
मुसाबनी : जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सुभाष चंद्र सरदार (55) का गुरुवार को आदित्यपुर के मेडिट्रिना अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे कुछ माह से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. गुरुवार को डायलिसिस के लिए परिवार वाले आदित्यपुर के मेडिट्रिना अस्पताल ले गये थे. शाम करीब चार बजे डायलिसिस के दौरान निधन हो गया.
मुसाबनी टाउनशिप के क्वार्टर बचाने की लड़ाई लड़ी
सुभाष सरदार मुसाबनी टाउनशिप में क्वार्टर बचाने व पानी-बिजली के मुद्दे पर लड़ाई लड़ने वाले तेज तर्रार नेता थे. एक बार घाटशिला विस से निर्दलीय चुनाव भी लड़े थे. 2015 में जिला परिषद चुनाव में सुभाष सरदार मुसाबनी अंश 19 से चुनाव जीते थे. उनके निधन से मुसाबनी में शोक की लहर है. उनके आवास पर विभिन्न दलों के नेता व शुभ चिंतक शोक व्यक्त करने पहुंचे. सुभाष सरदार अपने पीछे पत्नी जोबा रानी सरदार, दो पुत्र कुणाल सरदार एवं राहुल सरदार का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये.
आज मुसाबनी में होगा अंतिम संस्कार
पुत्र कुणाल सरदार ने बताया कि शव जादूगोड़ा अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार मुसाबनी में किया जायेगा. आजसू के केंद्रीय सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्या तिवारी, भाजपा नेता सुरेश चौधरी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सुभाष चंद्र सरदार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement