एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी बस सेवा
Advertisement
कार्यालय कार्य के लिए बाहरी लोगों का प्रवेश 2 बजे से होगा
एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी बस सेवा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि बाकी कॉलेजों की तुलना में इस कॉलेज का इंटर का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. इसे और भी बेहतर करने की जरूरत है. इंटर में पूजा भेंगराज और स्नातक […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि बाकी कॉलेजों की तुलना में इस कॉलेज का इंटर का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. इसे और भी बेहतर करने की जरूरत है. इंटर में पूजा भेंगराज और स्नातक में ओड़िया प्रतिष्ठा विषय में नीलम बेरा कोल्हान विश्वविद्यालय की टॉपर बनी हैं. हर साल विद्यार्थी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. बेहतर परीक्षा परिणाम के कारण कुछ परिवर्तन किया गया है. सेमेस्टर टू में यूजी और पीजी की कक्षाएं जारी हैं. अब विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर परीक्षा फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जायेगा.
प्रत्येक माह अभिभावक और विद्यार्थियों की बैठक की जायेगी. इसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों को उपस्थिति के विषय में जानकारी दी जायेगी. अगर कोई विद्यार्थी को लगातार दो माह 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं करता है तो कॉलेज प्रशासन टीसी देने के लिए बाध्य होगा. कार्यालय कार्य के लिए बाहरी व्यक्ति का प्रवेश 2 बजे से होगा. साथ ही मेन गेट में ड्रेस और आइ कार्ड देखने के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश करने दिया जायेगा. इसी सत्र से इंटरमीडिएट का ड्रेस कोड में भी परिवर्तन किया जायेगा.
अब विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थिति स्वयं कंर्फम करेंगे. उन्होंने कहा कि पांच जुलाई तक इंटरमीडिएट का फॉर्म वितरण करने की अंतिम तिथि है. इंटर कला का 10 जुलाई तक नामांकन के लिए सूची जारी कर दी जायेगी. विज्ञान और वाणिज्य के विद्यार्थी स्वयं आकर नामांकन करा सकते हैं. विधायक की अनुशंसा से महाविद्यालय को जो बस मिले थे,विश्वविद्यालय से राशि उपलब्ध हो गयी है. बस का रजिस्ट्रेशन हो गया है. एक सप्ताह के अंदर बस सेवा शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement