गालूडीह : दारीसाई में गुरुवार को देव स्नान पूर्णिमा पर 221 महिलाओं और युवतियों ने कलश यात्रा निकाली. सुवर्णरेखा के कुलियाना घाट से कलश में महिलाओं ने कलश में जल भरा. यहां से पैदल कई किमी चलकर मुख्य मार्ग होते हुए दारीसाई स्थित राधा रानी मिलन कुंज (नवकुंज) मंदिर पहुंची. यहां महिलाओं के पांव धोये गये.
माथे पर कलश लेकर महिलाएं नवकुंज (नौ मंदिरों) की परिक्रमा कर गुरु महाराज विनय दास बाबाजी की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का देव स्नान कराया. कलश के पानी से देव स्नान घंटों चला. कलश यात्रा के साथ कीर्तन मंडली गाजे-बाजे के साथ चल रही थी. हरि-हरि नाम की गूंज से इलाका गूंज उठा. कलश यात्रा में बड़ाकुर्शी पंचायत और गालूडीह की विभिन्न गांवों के भक्त शामिल हुए. देव स्नान के बाद विशेष पूजा हुई. दोपहर में भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया.
मौके पर सह पुजारी सुखदेव दास, अमृत वाणी संत संग के सदस्य और राधा रानी मिलन कुंज मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.बाबाजी ने दिया शांति और समृद्धि का संदेश :महाराज विनय दास बाबाजी नदी पहुंचे. कलश यात्रा की शुरुआत कर फिर नवकुंज मंदिर पहुंच देव स्नान कराया. बाबाजी ने भक्तों को शांति और समृद्धि का संदेश दिया. बाबाजी ने कहा कि आगामी 14 जुलाई को भगवान महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जायेगी. बाउड़ा रथ यात्रा 22 जुलाई को निकलेगी.