अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए जुटते हैं ग्रामीण
Advertisement
बारिश की फुहारों के बीच 12 मौजा के ग्रामीणों ने सातनाला पहाड़ पूजा की
अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए जुटते हैं ग्रामीण देर शाम तक कतार में लगकर पूजा करते रहे ग्रामीण पहाड़ के नीचे लगे मेला का ग्रामीणों ने लिया आनंद चाकुलिया : चाकुलिया की सोनाहातु पंचायत अंतर्गत सातनाला में मंगलवार को बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच पहाड़ पूजा हुई. यहां पर 12 मौजा के ग्रामीणों […]
देर शाम तक कतार में लगकर पूजा करते रहे ग्रामीण
पहाड़ के नीचे लगे मेला का ग्रामीणों ने लिया आनंद
चाकुलिया : चाकुलिया की सोनाहातु पंचायत अंतर्गत सातनाला में मंगलवार को बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच पहाड़ पूजा हुई. यहां पर 12 मौजा के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश व क्षेत्र की खुशहाली के लिए पहाड़ पूजा की.
पुजारी भुआ सबर व काली पदो महतो ने पूजा की. इसके बाद पूजा करने के लिए पुरुष व महिलाओं की लाइन लग गयी. पूजा के बाद मेला आयोजित हुआ. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी.
देर शाम तक मेला में भीड़ जमी रही. पूजा को सफल बनाने में संतोष महतो, लाल मोहन महतो, राखाल महतो, सुनील महतो, सुबोध महतो, परमेश्वर महतो, हरिश्चंद्र महतो, राजेंद्र महतो, निर्मल महतो, पवन महतो समेत अन्य लोग जुटे रहे. पूजा करने के लिए भालुकनाला, कासियाबेड़ा, मालखाम, चियाबांधी, रघुनाथपुर, सोनाहातु, बाघबासा, चड़ईडुबा समेत अन्य गांवों के ग्रामीण जुटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement