Advertisement
घाटशिला : हाथियों के झुंड ने ली वृद्ध की जान, किशोर का पैर तोड़ा
घाटशिला के तीन गांवों में जंगली हाथियों का तांडव घाटशिला : घाटशिला थाना व चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत काड़ाडुबा पंचायत के बांधडीह और गंधनिया तथा भादुआ पंचायत के छोटाजमुना गांव में 15 जंगली हाथियों के झुंड (तीन बच्चे शामिल) ने शुक्रवार को जम कर तांडव मचाया. झुंड ने बांधडीह में सुबह एक वृद्ध की जान […]
घाटशिला के तीन गांवों में जंगली हाथियों का तांडव
घाटशिला : घाटशिला थाना व चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत काड़ाडुबा पंचायत के बांधडीह और गंधनिया तथा भादुआ पंचायत के छोटाजमुना गांव में 15 जंगली हाथियों के झुंड (तीन बच्चे शामिल) ने शुक्रवार को जम कर तांडव मचाया.
झुंड ने बांधडीह में सुबह एक वृद्ध की जान ले ली और शाम को छोटाजमुना में एक किशोर को पटक कर उसका पांव तोड़ दिया. हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर अहले सुबह करीब तीन बजे बांधडीह की सड़क पर आ गया और ग्रामीणों को दौड़ाने लगा.
इसी क्रम में गांव के श्यामल चंद्र पाल उर्फ दुखू पाल (65) को हाथियों ने सूंड से पकड़ कर पटक दिया और पांव से कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. भागने के क्रम में इसी गांव के जगदीश दास नामक व्यक्ति घायल हो गया. जंगली हाथियों ने गांव में सड़क किनारे खड़ी कई साइकिलों और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.
वृद्ध की मौत के करीब एक घंटे बाद वन विभाग की टीम हाथीरोधक वाहन और दस्ते के साथ पहुंची और पटाखे फोड़ कर हाथियों को खदेड़ा. सुबह करीब साढ़े नौ बजे हाथियों का झुंड गंधनिया होते हुए छोटाजमुना के साल जंगल में चला गया.
लेकिन शाम में फिर वह झुंड छोटाजमुना गांव पहुंच गया और वैसे ही तांडव मचाया. इस दौरान एक किशोर नारायण मुर्मू (16) को उठा कर पटक दिया. इससे उसका पांव टूट गया है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी है. गंभीर हालत में उसे ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉ एसके झा ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement