घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर में बीते 19 मई से अधिकार शिविर का आयोजन हुआ. शनिवार को अधिकार शिविर का समापन हुआ. शिविर के अंतिम दिन बीडीओ कुंदन कुमार के मुताबिक 1112 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 175 आवेदनों का निष्पादन हुआ और 937 आवेदन लंबित रह गये. लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द किया जायेगा.
मनरेगा के तहत शिविर में 44 आवेदन, इंदिरा आवास के 0, एसएचजी/एनआरएलएम के 1, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्धा पेंशन के 0, विधवा पेंशन के 0, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 0, विकलांग के 0, पारिवारिक लाभ के 0, कल्याण के 0, आइटीडीए के 0, राशन कार्ड 0, जन्म/ मृत्यु पंजीकरण के 16, आसीडीएस के 0, केसीसी 13, प्रमाण पत्र 0, विद्युत विभाग के 0, पीएचइडी के 0 और आरएसबीवाइ के 94 मामलों का निष्पादन हुआ. चार दिवसीय शिविर में 1112 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 937 मामले अभी भी लंबित हैं. शिविर में बीएओ कुंज बिहारी सिंह, बीइइओ मुरारी प्रसाद शाही, वीएलडब्ल्यू कनक मिंज, एलक्ष्ओ फिलीसिता बारला समेत सेविका, सहायिका समेत प्रखंड के कर्मचारियों ने भाग लिया.