28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच तक डायवर्सन ठीक होने के आश्वासन पर छोड़ा

बहरागोड़ा : डायवर्सन मेंपानी भर जाने के कारण चाकुलिया-माटिहाना सड़क विगत कई दिनों से ठप है. इससे आक्रोशित कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को सालदोहा में संबंधित ठेका कंपनी सुप्रीमो इंफ्रा कंट्रक्शन के कैंप का घेराव किया. सूचना पाकर बड़शोल पुलिस भी पहुंची. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने आश्वासन दिया कि पांच तक […]

बहरागोड़ा : डायवर्सन मेंपानी भर जाने के कारण चाकुलिया-माटिहाना सड़क विगत कई दिनों से ठप है. इससे आक्रोशित कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को सालदोहा में संबंधित ठेका कंपनी सुप्रीमो इंफ्रा कंट्रक्शन के कैंप का घेराव किया. सूचना पाकर बड़शोल पुलिस भी पहुंची.

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने आश्वासन दिया कि पांच तक सभी डायवर्सन को दुरुस्त कर दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों के इस आंदोलन का नेतृत्व मानुषमुरिया के पंचायत समिति के सदस्य शंशाक शेखर बारिक, मोहन लाल हेंब्रम, बापी बंद, पंकज भोल, पिंटू चंद, संजय महतो, सव्यसाची नायक, पाथों दास गुप्ता, नोटन घाटवारी, प्रकाश भोल समेत अन्य लोगों ने किया.

कर्मियों को सड़क पर बैठाया

आक्रशित ग्रामीणों ने कैंप में पाये गये दो कर्मचारी मंजू और हरि को सड़क पर बैठा दिया. करीब एक घंटा तक उन्हें सड़क पर बैठाये रखा. इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर शिव राम कृष्ण वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने उन्हें भी सड़क पर बैठाया. ग्रामीणों ने कहा कि डाइवर्सन में पानी भरने से यह सड़क चार दिनों से ठप है.वाहनों का परिचालन बंद है.आवाम परेशान है.

कैंप के रास्ते पर अवरोधक

आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी के कैंप का घेराव किया. इसके बाद कैंप जाने वाले रास्ते पर मिट्टी से अवरोधक बना दिया ताकि कैंप से वाहनों का आना जाना नहीं हो सके.

आश्वासन का लिया सहारा

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रामीणों का अश्वस्त किया कि पांच जून तक सभी डाइवर्सन को दुरूस्त कर दिया जायेगा. ताकि सड़क पर आवागमन शुरू हो सके.इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

डायवर्सन नहीं बना तो आंदोलन

ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि अगर पांच जून तक डायवर्सनों को दुरुस्त कर सड़क पर यातायात शुरू नहीं किया गया तो फिर आंदोलन होगा. काम बंद करवा कर प्रखंड कार्यालय का घेराव होगा. उन्होंने इसकी वजह से होनेवाली परेशानी को भी बताया तथा जल्द से जल्द ऐसा करने के बारे में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें